PMO में फ़र्ज़ी अधिकारी बनकर किरन पटेल कश्मीर के संवेदनशील श्रीनगर, पुलवामा, बारामुला, उरी में ज़ेड प्लस सुरक्षा लेकर घूमता रहा अमित शाह के गृह मंत्रालय ने इस ठग को ज़ेड प्लस सुरक्षा क्यों दी? इसकी गिरफ़्तारी 3 मार्च को हुई तो खुलासा 17 को क्यों? कौन से सबूत मिटाए जा रहे थे?.
केजरीवाल हिम्मत है तो जवाब दो 1-क्या आपने बजट में दिल्ली के विकास की तुलना में विज्ञापन के लिए अधिक खर्च का प्रस्ताव रखा था? 2-जब गृह मंत्रालय ने इसकी समीक्षा की और स्पष्टीकरण मांगा तो क्या आपने जवाब दिया? 3-HMO ने ऑब्जरवेशन 17 मार्च को भेजी थी तो अभी तक जवाब क्यों नहीं दिया?.
दिल्ली का बजट विकास के लिए नही विज्ञापन के लिए खर्च करने वाले थे केजरीवाल,जब गृह मंत्रालय ने इसकी समीक्षा की और आपसे सवाल पूछे तो उसके जवाब देने की बजाय विक्टिम कार्ड खेलने लगे। वाह रे मायावी @ArvindKejriwal.
बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि दिल्ली पुलिस यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है। :- श्री @ashokgehlot51.
जम्मू कश्मीर में संदिग्ध रूप से गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी प्राप्त किरण भाई पटेल की तस्वीर गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ देखिए इस किरण भाई पटेल को गृह मंत्रालय की विशेष सिक्योरिटी प्राप्त थी जिसका खुलासा यह हुआ कि वो फर्जी ठग है अब आप कड़ियां जोड़कर अंदाजा लगाइए.
अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी के बाद तलवारें लहराते हुए सड़क पर उतरे निहंग: शुरू करने वाला था ‘खालसा यात्रा’, केंद्रीय गृह मंत्रालय की घटनाक्रम पर नजर #AmritpalSingh #Punjab.
या पकड़ कर कहीं और गायब कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने बहुत उत्तम कार्य किया है कि न तो वो शहीद बन पाएगा, न संत बन पाएगा। वो सीन से गायब हो जाएगा। भगौड़ा बता देना सच में मास्टरस्ट्रोक है। ये सब संभावनाएँ है.
“बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि दिल्ली पुलिस यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है।” :- @ashokgehlot51 जी.
माननीय उपराज्यपाल ने 9 मार्च और गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को बजट में त्रुटियों से @ArvindKejriwal सरकार को अवगत कराया मगर केजरीवाल ने जवाब नहीं दिया।.
गृह मंत्रालय ने हर्ष मंदर के एनजीओ अमन बिराद्री के खिलाफ एफसीआरए नियमों के उल्लंघन के लिए जांच की सिफारिश की.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली में बजट पेश करने पर लगाई रोक। क्यूं ? जानिए कारण LG के सिफारिश के बाद लगाई रोक। पिछले बजट में विज्ञापन के लिए केजरीवाल ने किए थे 250 करोड़ का प्रावधान। इसबार विज्ञापन के लिए 550 करोड़।.
केजरीवाल अपनी मानसिक संतुलन खोता जा रहा है, मुख्यमंत्री के पद पर झूठ बोलने का इसने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया,LG ने 9 मार्च को और गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को अवगत किया था कि ये बजट विकास का नहीं विज्ञापन का है लेकिन इसने बजट त्रुटियाँ ठीक करने के बजाए TV चैनल पर छाती पीटना सही समझा।.
@ArvindKejriwal कट्टर देश भक्त ने एक बार खालिस्तान या अमृतपाल का नाम नही लिया 🤔अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दखल नहीं दिया होता तो इतना भी नही करते.
@ArvindKejriwal आप ने दिखा दिया है की यदि केंद्र और गृह मंत्रालय की बैकिंग हो तो देश के खिलाफ़ काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। केंद्र के दिशानिर्देशों का अनुकरण कर जिस परिपक्वता से यह मिशन किया है उसके लिए पंजाब पुलिस और CM साहब को बधाई।.
दिल्ली बजट 2023 को गृह मंत्रालय की मंजूरी.
गृह मंत्रालय की 242वें डिमांड्स फॉर ग्रांट रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 से 2022 के बीच पिछले पांच वर्षों में 654 सीएपीएफ कर्मचारियों ने आत्महत्याएं कर लीं और 50,155 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सीआरपीएफ में आत्महत्या की उच्चतम दर है।.
राहुल गांधी के आवास दिल्ली पुलिस पहुँचने पर राजस्थान सीएम @ashokgehlot51 का बयान- बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि राहुल गांधी के घर तक पुलिस पहुँचे। प्रधानममंत्री और गृहमंत्री अमित शाह का घमंड चकनाचूर जल्द होगा .
@LegalTL @RahulGandhi दिल्ली पुलिस के परिक्षेत्र का विषय ही नहीं है ये, अगर इतनी ही चिंता थी तो गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी भेज निवेदन करना चाहिए था कि कृपया भारत जोड़ो यात्रा में मिले पीड़ितो को न्याय के सुअवसर मिले के लिये वो जानकारी हमे उपलब्ध कराये आज का पुलिस बल प्रदर्शन केवल भय बैठाने के लिए था.
@rohitagarwal850 गृह मंत्रालय से जारी होती है Z प्लस की सुरक्षा और गृह मंत्रालय तो अमित शाह जी के पास है, इसका मतलब यह है कि किरण पटेल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पक्का यार है।.
गृह मंत्रालय से जारी होती है Z प्लस की सुरक्षा और गृह मंत्रालय तो अमित शाह के पास है, इसका मतलब साफ है कि गृह मंत्री अमित शाह का यार है किरण पटेल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का यार है किरण पटेल.
केंद्रीय गृह मंत्रालय देश में मौजूद एक लाख करोड रुपये की 12,611 ऐसी शत्रु संपत्तियां बेचने की तैयारी में, जिनके मालिक पाकिस्तान या चीन जाकर वहीं की नागरिकता ले चुके हैं। संपत्ति पर रह रहे लोग इसे खरीदने से इनकार करें तो इन्हें गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत बेचा जाएगा।.
@SundeepSinghKa2 खालिस्तानी यों की धरपकड़ जरूरी देश में अशांति फैलाने की साजिश बड़ी साजिश हो रही है, गृह मंत्रालय संज्ञान ले।.
@jayantrld जेड सिक्योरिटी मिली थी तो जाहिर सी बात है गृह मंत्रालय से मिली होगी... और कोई मक़सद भी रहा होगा!.
@PKakkar_ दिल्ली सरकार का बजट क्यों नहीं आएगा यह बताओ जनता को , तुम से गृह मंत्रालय ने पूछा है उसका जवाब दो फालतू में पैसा खर्च करोगे और हिसाब नहीं दोगे भारत को भी आटा के लिए तरसाओगे क्या मुफ्तखोरी कितने दिन चलेगी.
गुंडागर्दी नहीं, दिल्ली की जनता के पैसों की लूट को रोका जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की सरकार के बजट में बुनियादी विकास से ज्यादा खर्चा प्रचार-प्रसार पर था, जिसपर गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण माँगा हैं।.
Delhi Budget: 21 मार्च को पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, गृह मंत्रालय ने लगाई रोक; केजरीवाल ने बोला हमला.
@AamAadmiParty @ArvindKejriwal दिल्ली सरकार का बजट क्यों नहीं आएगा यह बताओ जनता को , तुम से गृह मंत्रालय ने पूछा है उसका जवाब दो फालतू में पैसा खर्च करोगे और हिसाब नहीं दोगे भारत को भी आटा के लिए तरसाओगे क्या मुफ्तखोरी कितने दिन चलेगी.
@Gupta_ReenaG @AAPDelhi दिल्ली सरकार का बजट क्यों नहीं आएगा यह बताओ जनता को , तुम से गृह मंत्रालय ने पूछा है उसका जवाब दो फालतू में पैसा खर्च करोगे और हिसाब नहीं दोगे भारत को भी आटा के लिए तरसाओगे क्या मुफ्तखोरी कितने दिन चलेगी.
@AAPDelhi @ArvindKejriwal दिल्ली सरकार का बजट क्यों नहीं आएगा यह बताओ जनता को , तुम से गृह मंत्रालय ने पूछा है उसका जवाब दो फालतू में पैसा खर्च करोगे और हिसाब नहीं दोगे भारत को भी आटा के लिए तरसाओगे क्या मुफ्तखोरी कितने दिन चलेगी.
@AapKaGopalRai दिल्ली सरकार का बजट क्यों नहीं आएगा यह बताओ जनता को , तुम से गृह मंत्रालय ने पूछा है उसका जवाब दो फालतू में पैसा खर्च करोगे और हिसाब नहीं दोगे भारत को भी आटा के लिए तरसाओगे क्या मुफ्तखोरी कितने दिन चलेगी.