उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।.
UP में भयानक बिजली संकट उत्पन्न हो गया है।मुख्यालयों को छोड़कर शहरों, कस्बों और गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है। यूपीपीसीएल चेयरमैन देवराज के बंगले पर बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था है।जनता में त्राहि त्राहि मची। बिजली निगमों के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी हड़ताल पर हैं।.
उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट खुद मुख्यमंत्री ने पैदा किया है। ताकि बिजली ना आने से कारखाने संकट में आएं और फिर उन्हें प्राइवेट हाथों में दे दिया जाए। - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेसवार्ता, कोलकाता.
UP में उपजा बिजली संकट शासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। कर्मचारियों ने पहले ही हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी सत्ता ने ना उनकी मांगें मानी। ना वैकल्पिक व्यवस्था की। वाराणसी में इस संकट के खिलाफ प्रांतीय अध्यक्ष @kashikirai के नेतृत्व में कांग्रेसजन कर रहे हैं प्रदर्शन.
मुझे याद है 2014 के बाद जब बनारस में बिजली संकट आया वहां के भाजपा के दो वरिष्ठ नेता मुझसे मिले थे। उन्होंने मुझसे कहा प्रधानमंत्री जी की कांस्टीट्यूएंसी है 24 घंटे बिजली दी जाए।मैंने उसी समय 24 घंटे बिजली देने का फैसला लिया था। -मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कोलकाता.
मुझे याद है 2014 के बाद जब बनारस में बिजली संकट आया वहां के भाजपा के दो वरिष्ठ नेता मुझसे मिले थे। उन्होंने मुझसे कहा प्रधानमंत्री जी की कांस्टीट्यूएंसी है 24 घंटे बिजली दी जाए।मैंने उसी समय 24 घंटे बिजली देने का फैसला लिया था। -मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कोलकाता.
मुझे याद है 2014 के बाद जब बनारस में बिजली संकट आया वहां के भाजपा के दो वरिष्ठ नेता मुझसे मिले थे। उन्होंने मुझसे कहा प्रधानमंत्री जी की कांस्टीट्यूएंसी है 24 घंटे बिजली दी जाए।मैंने उसी समय 24 घंटे बिजली देने का फैसला लिया था। -मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कोलकाता.
दिल्ली में बैठे आकाओं के इशारे पर हड़ताल के बहाने पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली संकट पैदा कर समूचे विभाग के निजीकरण की पटकथा लिखी जा रही है क्या? जब दुगने दाम पर स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर निरस्त हो गया तो क्या अब पूरा का पूरा विभाग अदाणी जी के हवाले करने की तैयारी में है सरकार?.
@yadavakhilesh सच है आपकी बात की जनता बिजली संकट के चलते कष्ट में हैं लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश कहीं फूटा हो तो बताना आप जरूर हां बिजली कर्मियों के खिलाफ जरूर रहा और अब इंतजार है जैसे अपराधियों के साथ बुलडोजर एक्शन हुआ वैसे ही इन कर्मचारियों के खिलाफ भी कुछ बड़ा.
उ०प्र० में बिजली कर्मचारी अपनी जायज मांग लेकर हड़ताल पर है। उर्जामंत्री @aksharmaBharat में सूझबूझ की कमी और निर्णय लेने में कमजोर है जिसके कारण हड़ताल खत्म नहीं करा पा रहे है।। उ०प्र० की जनता भारी बिजली संकट से जूझ रही है मा० मुख्यमंत्रीजी @UPGovt ही आगे आकर समाधान निकाल सकते है.
अयोध्या में सीएम योगी ने बिजली संकट के बचने का दिया सुझाव सीएम योगी ने दिया सोलर पैनल लगाने का सुझाव #CMYogi #Ayodhya.
वहीं विभाग आज पूरे प्रदेश को परेशान कर रहा है #बिजली_विभाग जब से #एके_शर्मा_मुर्दाशंख लगा कर ये विभाग पाया है, प्रदेश की जनता बिजली से परेशान है आज जिस प्रकार से योगी ने बिजली संकट पर कमान अपने हाथ में लिया और कुछ घंटो में बिजली मामला शांत हो गया.
योगी सरकार के लिए हर जिले हैं खास, मिल रही सबको बिजली तो यूनियनों को उकसाकर कर जनता को संकट में डाल रही थी सपा। यूनियनों ने समझी हकीकत तो खत्म की हड़ताल। #झूठा_अखिलेश.
योगी सरकार के लिए हर जिले हैं खास, मिल रही सबको बिजली तो यूनियनों को उकसाकर कर जनता को संकट में डाल रही थी सपा। यूनियनों ने समझी हकीकत तो खत्म की हड़ताल। #झूठा_अखिलेश.
बिजली संकट पर सपा मुखिया ने सफेद झूठ बोला है। बिजली विभाग का 90 हजार करोड़ रुपए का घाटा। पिछली सरकारों की देन है। इसके बावजूद सपा मुखिया ने सपा सरकार में बिजली विभाग को फायदे में बता दिया। #झूठा_अखिलेश.
ब्रेकिंग !! आखिरकार 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल समय से पहले वापस ली गई। बिजली संकट से मचा हाहाकार अब थम रहा है। @myogiadityanath @aksharmaBharat.