ब्राह्मणों के जीवन का आदर्श ही रहा है - सादा जीवन, उच्च विचार व संस्कृति-संबंधी रक्षण तथा उसका विकास। समाज के कल्याणकारी पवित्र ज्ञान के वाहक होने से ही ब्राह्मण की श्रेष्ठता रही है। लोक कल्याण के लिए ज्ञान साधना का उनका सुदीर्घ इतिहास सम्मोहित करता है। ब्राह्मणा: सन्तु निर्भया:.
आज #Jaipur के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुए ऐतिहासिक आयोजन #ब्राह्मण_महापंचायत में शामिल हुआ। यहां लाखों समाज बंधुओं सहित युवाओं का जोश और खुशी देखते ही बन रही थी। विशाल महापंचायत में पधारे सभी बंधुओं एवं आयोजकों का आभार... जय परशुराम🙏.
मैं पवन पंडित जयपुर में जो #कल_ब्राह्मण_महापंचायत_है उसका समाज हित में पुरजोर समर्थन करता हूँ और जो भाई कमेंट, रीट्वीट और ट्वीट करके समर्थन कर रहे हैं उन सबको फ़ॉलोबैक करूंगा।.
मुद्दा ये कतई नहीं है कि हो हल्ला हो.. संकल्प ये है अब बस साथ चलना है ।। अब महापंचायत नही ये महासंगम है ब्राह्मण समाज का, 19 मार्च 2023, इतिहास के पन्नो में दर्ज होने की कगार पर है जाति, रंग, भेद, पंथ, संप्रदाय की व्यवस्था से ऊपर उठकर जयपुर राजस्थान में कल का महासंगम ना केवल….
आज नरेला विधानसभा अंतर्गत अशोका गार्डन स्थित सत्कार भवन में श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन भोपाल समिति द्वारा आयोजित होली मिलन एवं साधारण सभा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया एवं सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। #Bhopal.
#Jaipur: ब्राह्मण समाज ने दिया अनुशासन का संदेश ! विद्याधार नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत की झलकियां, स्टेडियम के पांडाल में ब्राह्मण समाज बंधुओं की खासी उपस्थिति, पांडाल... #ब्राह्मण_महापंचायत @ml_vikas @i_dimplesharma.
Big जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में लाखों की संख्या में मौजूद ब्राह्मण समाज के नेताओं ने राजनीतिक दलों के सामने रखी अपनी मांगे.. 1. EWS आरक्षण 10% से बढ़ाकर 14% किया जाय.. 2. पंचायत चुनावों में भी EWS आरक्षण का लाभ दिया जाए.. 3. Sc st एक्ट में संशोधन किया जाए+.
ब्राह्मण महापंचायत को सर्व समाज का समर्थन .... ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥🚩.
जिस समाज में एकता नहीं होती उसका विनाश तय है। समय आ गया है, समाज को एकजुट होने का। #ब्राह्मण_महापंचायत.
#ब्राह्मण_महापंचायत में SCST पर कोई खास चर्चा नहीं हुई... विष्णु तिवारी जो फर्जी केस में 20 साल जेल में बंद रहे इनपर भी चर्चा हो सकती थी... शुभम शुक्ला, मनीष कश्यप जैसे ब्राह्मण समाज के पत्रकारों पर आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है, उसपर भी कोई चर्चा नहीं हुई....
#Jaipur- गुलाबी नगरी में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन, देशभर के विभिन्न जगहों से पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोग।.
ये लोग चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे हैं! कि हमें संवैधानिक समान अधिकार चाहिए!! हमें सर्वप्रथम पुरे देश में सुरक्षा चाहिए!!! क्यों हमारे समाज के युवा को 22 साल की उम्र में बुढ़ा बनाया जाता है! 99 अंक लाने पर भी गेट के बाहर का रास्ता दिखाया जाता है! #ब्राह्मण_महापंचायत.
#Jaipur- जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत, विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजन, ब्राह्मण समाज का शक्ति प्रदर्शन, विद्याधर नगर स्टेडियम के बाहर दिखी बसों की लंबी कतार, ब्राह्मण महापंचायत को देखे हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किए गए खास इंतजाम। #Rajasthan @Kunal_Alwar @traffic_jpr.
गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में पधारे विप्र समाज के समस्त बंधुओं का हार्दिक स्वागत व सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं।.
ब्राह्मण समाज को सभी लोग इसलिए टारगेट कर रहे हैं कि वह अपने धर्म और संस्कृति को बचाने की कोशिश कर रहा है.
Rajasthan never disappoints #ब्राह्मण_महापंचायत ब्राह्मण समाज.
#सीतापुर: सनातन ब्राह्मण समाज द्धारा स्थानीय शमशेर बाग़ स्थित शशि श्याम भवन में 21 मार्च दिन मंगलवार शाय 4 बजे से संगठन का मंडलीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा । मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने सभी विप्र ब्राह्मणो से समारोह में उपस्थित रहने का किया अनुरोध ।.
आज जयपुर में बरसात के साथ साथ ओले भी पड़े और आज ही जयपुर में ब्राह्मणों की महापंचायत भी थी,6 माह पहले मौसम की भविष्यवाणी करने वाले ब्राह्मण ये अनुमान नहीं लगा सके कि आज बरसात के साथ ओले भी पड़ेंगे। जागो और जगाओ पाखंडवाद मुक्त समाज बनाओ.
ब्राह्मण महापंचायत का जनसैलाब जयपुर मे छः लाख से अधिक समाज बंधु शामिल हुए।.
@MANOJKU70095732 मनोज भाई आप क्या उम्मीद करते हो क्या बृजेश पाठक कोई आज दिनेश शर्मा हमारे समाज की बात करेंगे आपको पहले ना जाने कितने ही हमारे देश के अंदर में मंत्री रह चुके ब्राह्मण समाज के कभी किसी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति ने ब्राह्मण समाज की बात की ब्राह्मण ही ब्राह्मण का शोषण करता है.
आज #Jaipur के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुए ऐतिहासिक आयोजन #ब्राह्मण_महापंचायत में शामिल हुआ। यहां लाखों समाज बंधुओं सहित युवाओं का जोश और खुशी देखते ही बन रही थी। विशाल महापंचायत में पधारे सभी बंधुओं एवं आयोजकों का आभार... जय परशुराम🙏.
ये ब्राह्मण का अपमान किया जा रहा है। ये ऐसा क्यों बताने की कोशिश कर रहे हैं कि सारे धूर्त ब्राह्मण समाज से ही है ब्राह्मण समाज से बहुत अच्छे अच्छे लोग भी हैं। सारे दंगाई नहीं है मैं इस शख्स का कड़ी राजनाथ करता हूं।.
जहां क्षत्रिय समाज की निरर्थक मांग ईडब्ल्यूएस कोटे की बढ़ोतरी को लेकर है, वहीं पर हमारा समाज निजी हितों को साधते हुए 5% ब्राह्मण समाज के लिए आवंटित करने की मांग कर रहा है🤦🏻जो की सरासर बेवकूफी है ब्राह्मण होते हुए भी मैं इसका विरोध करता हूं,!!स्वर्ण एकता जिंदाबाद✊🏻✊🏻.
कुछ ऐतिहासिक नही रहा ब्राह्मण समाज के भावनाओ के साथ खिलवाड था बाकि राजनीतिक दलों की ग़ुलामी थी। #ब्राह्मण_महापंचायत.
@GolmadeviBJP बिना सोचे समझे कॉमेंट ना करें । ब्राह्मण समाज ने आदरणीया गोलमा देवी जी को आमंत्रित किया हैं जो एक सम्मान की बात हैं ।.
समाज को गुलाम बनाने के लिए वर्ण और जाति व्यवस्था बनाई गई, उनमें क्रमिक असमानता तय की, बहुजन समाज आपस में सिर फुटौव्वल करते रहे और ब्राह्मण लोग उसे गुलाम बनाए रखें..!!.
#jaipur : विद्याधर नगर स्टेडियम में आज ब्राह्मण महापंचायत, देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग हैं शामिल,...............@RajasthanVipra.
#जयपुर आज करोड़ों ब्राह्मणों के एतिहासिक महापंचायत का साक्षी बना हमें गर्व है हमारे समाज व उनकी अनंत नितियो पर #ब्राह्मण_महापंचायत ।।धर्मो रक्षति रक्षितः।। जय परशुराम सा🚩.
@AzadSenaChief @R_pandey__ आप जैसे बिभीषण ने गद्दारी कर ब्राह्मण की तपस्या को बर्बाद किया । आरक्षण का अर्थ संघर्षरत समाज् को अलग कर अपनी मुहीम बनाना । बड़ो को गालिया देना समाज को खत्म करना फिर अपनी सेना बनाना । फिर बार बार थाने का नाटक करना फिर फर्जी किताब जलाके ग्रुप मे खुद को हैलाइट कराना । आप ही जैसे.