भाई मनीष कश्यप के साथ ऐसा दुर्व्यवहार लुटेरे लालू परिवार के इशारों पर , देश देख रहा है.
अगर कोई तानाशाही, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक, फांसीवाद, लोकतंत्र की हत्या की बात करे तो उसे पत्रकार मनीष कश्यप का यह चित्र अवश्य दिखाएं, जिसके साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।.
बिहार पुलिस की कस्टडी में मनीष कश्यप। मनीष कश्यप के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए बिहार पुलिस का हो रहा है भारी विरोध।.
वो कल बागेश्वर धाम के खिलाफ थे , आज मनीष कश्यप के खिलाफ है सच तो ये है कि जो धर्म एवम संस्कृति को आगे बढ़ाए वो गद्दार उसके खिलाफ है #ReleaseManishKasyap.
मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण किया। @bihar_police का कहना है कि कि, #ManishKashyap ने तमिलानडु में बिहारियों को पीटे जाने का झूठा समाचार प्रस्तुत किया था। कमाल की बात यह भी है कि, मनीष कश्यप रह रहा है कि, बिहार पुलिस मामले को दबा रही है। और, इसीलिए हमारे ऊपर मामला दर्ज किया गया है.
और सब तो ठीक है बस दुःख एक ही बात का हैं कि बिहार पुलिस की गाड़ी पलटती नही है रास्ते में उत्तप्रदेश पुलिस की तरह।😁 #मनीष_कश्यप.
सोशल मीडिया की चमक ज्यादा दिन नहीं टिकती। रानू मंडल, कच्चा बादाम, आईएएस सोनू, मनीष कश्यप उदाहरण है 😒 इसलिए आप सभी लोग अपने दिशा में कार्य करें,राजनीतीक पार्टियों के चक्कर में अपना व्यक्तिगत सम्बन्ध ख़राब न करें लेट होगा लेकिन दुरुस्त होगा #सुप्रभात_वंदन #goodmorning.
@ramesh_ya1 बिहार में इस समय कुकुरमुत्ता पत्रकारों की बाढ़ आई है,उसी में एक पत्रकार मनीष कश्यप है इसका सही नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। इसे मैं कुकुरमुत्ता इसलिए कह रहा हूं कि इसकी बातों में पत्रकारिता दिखती ही नहीं,इसकी भाषा सड़क छाप गुंडों की तरह होती है।.
@Nation0077 मनीष कश्यप चोर और समाज में नफरत फैलाने वाला है, और चोरों का सपोर्ट चोर ही करेंगे।.
मनीष कश्यप पत्रकार को प्रतांडित करने वाली सरकार का बेड़ा गर्ग हो गया घपले बाज परिवार और मुख्यमंत्री बिहार सरकार के सारे भ्रष्टाचारी टीम मनीष जी के पीछे पड़ गई है लेकिन उनको पता नहीं है की किस आदमी को छेड़ा गया है इस बार पूरा बिहार साफ होगा!!.
मनीष कश्यप इसीलिए प्रताड़ित किया जा रहा है, कि बिहार अन्य राज्यों के लिए आवाज उठाता है। गलत का विरोध करता है। तानाशाही सरकारों का पर्दाफाश करता है, अब हमारा कर्तव्य बनता है कि मनीष का साथ दें। @BJYAM11 #ManishKashyap.
@RJDforIndia @yadavtejashwi राज्य में एक बार फिर जाति देख कर सजा मिलने लगा है फिर भूमिहार ब्राह्मणों और राजपूत को उसके जाति के नाम पर परितारित किया जाने लगा है देश के तमाम बड़े अखबार ने ये चलाया लेकिन सजा सिर्फ मनीष कश्यप को।.
@bihar_police माननीय कृपया इन बातों को भी संज्ञान लिया जाए,ये मनीष कश्यप धार्मिक सौहार्द भी बिगड़ने की हमेशा कोशिश करता था, प्रमाण के रूप में इसके द्वारा इस्लाम और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लिखे गए ट्वीट देखे जा सकते है, तथा इसके youtube चैनल पर अनेकों ऐसे वीडियो हैं.
मनीष कश्यप के व्यूज से चकित दिल्ली वाले पत्रकार छोटू-आरती वाले वीडियोज देख लें तो जोश-जोश में इस्तीफा मारकर यूट्यूबर बनते देर नहीं लगेगी।.
@BJYAM11 सत्य की जीत होगी मनीष कश्यप भाई आपकी जीत होगी.
🙏🙏🙏नमस्ते प्रणाम🙏 हर-हर महादेव। ,_ बिहार की जितने भी मजदूर भाई है आप सभी मनीष कश्यप का समर्थक में खड़ा नहीं होंगे तो जंगलराज में जीने के लिए तैयार हो जाएंगे.
मनीष कश्यप पत्रकार ना कभी था न हो सकता है लेकिन इस प्रकरण के बाद भाजपा उसको टिकट देकर एमपी/एमएलए ज़रूर बना देगी.. स्क्रीनशॉट रख लें.
सच तक के मनिष कश्यप ने पश्चिम चम्पारण अंतरगत जगदीशपुर ओ. पी. मे किये सरेंडर आप लोग सपोर्ट किजिए Sun Of Bihar Aryan.
@bihar_police मनीष कश्यप को पोलटिकल केश में फसाया गया है।बिहार पुलिस की मजबूरी है।देश समझता है।.
यूट्यूबर मनीष कश्यप के अपर करवाई के रफ्तार देखकर यह प्रतीत होता है कि बिहार में क्राइम और रेप बिहार पुलिस और बिहार सरकार के सह पर होता है। 15 दिन के अंदर जब्ती कुर्की तक पहुंच गए बिहार पुलिस! लेकिन हत्यारे रेपिस्ट और गरीबों को उत्पीड़न करने वालों पर आज तक कार्रवाई नहीं हो पाया….
@BJYAM11 बिहार में 23 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं पर कार्यवाही सिर्फ़ मनीष कश्यप पर ही क्यों? ED और CBI के छापे लालू जी और तेजस्वी पर, लेकिन बैंक अकाउंट मनीष कश्यप के फ्रीज क्यों? जब मनीष कश्यप कोई आर्थिक अपराध नहीं किया है तो EOU इस मामले में क्यों? कौन जवाब देगा?.
करोडों की बाइक, लाखों का पलंग, कुर्सी , गद्दा तकिया की जब्ती करके बिहार पुलिस ने इतिहास में पहली बार सबसे बड़े क्राइम को सॉल्व किया । #मनीष_कश्यप #ManishKashyap.
@KapilMishra_IND मनीष कश्यप सही है या गलत, उसपर बहस हो सकती है लेकिन उसके जेल जाने से जो उल्लास हज़रिया पत्रकारों में देख रहा हूँ, अविश्वसनीय है। पिछली बार जब एक चोचल मीडिया के पत्रकार को पुलिस ने उठाया था तो लोगो ने काले बिल्ले बांध लिये , आज सब रंगा-बिल्ला बने उसको नोचने की फ़िराक़ में है।.
नीतीश तेजस्वी की पुलिस ने दुर्दांत आतंकवादी मनीष कश्यप के घर की कुर्की कर सोने के सिंघासन,चाँदी का पलंग,सोने चांदी हीरे मोती से भरा 4बोरा जप्त किया। वो भी तब जब मनीष कश्यप खुद सरेंडर करने थाने पहुंच चुका था!कहां है मिडिया जो नेहा के नोटिस पर रो रहा था! #Istandwithmanishkashyap.
मनीष कश्यप जैसे सच्चे और राष्ट्रवादी पत्रकार को प्रताड़ित करना ये प्रदर्शित करता है कि @yadavtejashwi भयभीत हो गए है इन्हें डर है कि इनके द्वारा भ्रष्टाचार के द्वारा अर्जित धन का पोल कंही ये राष्ट्रभक्त खोल न दे। तानाशाही के चरम सीमा पार कर रहे तेजस्वी।.
@hemendra_tri मनीष कश्यप के साथ जो बिहार सरकार कर रही है वो है आपातकाल, तानाशाही, दमन नेहा राठौर को मिले एक नोटिस पर कुर्ते फाड़ने वाले अब सन्नाटे में बैठे है मनीष कश्यप के साथ हो रहा व्यवहार ये बताता है कि बिहार सरकार अंदर से भयभीत और कमजोर है.
मनीष कश्यप का पक्ष सुनना प्रशासन की नैतिक जिम्मेवारी है पूछताछ के दौरान किसी तरह का कोई भी अनैतिक व्यवहार मनीष कश्यप के प्रती प्रशासन का नहीं होना चाहिए संविधानिक और न्यायिक तरीके से प्रशासन अपनी जांच करे हमें उम्मीद है मनीष गंभीर पत्रकार हैं प्रशासन को जांच में सहयोग करेंगे.