दो दोस्तों को खुश रखकर साहब सत्ता के नशे में मदहोश रहते हैं। देश का युवा मांग रहा है नौकरी, और साहेब मन की बात में खोयें रहते हैं। #modi_rojgaar_do
#modi_rojgaar_दो on Twitter
बड़े ही ग़ैर ज़िम्मेदार वोटर्स आजकल की ऐसी जीव बिरादरी है,जो किसे और किस खासियत के लिए वोट दे रहे हैं,ये सब सोचने की ज़हमत नहीं उठाती, फिर ‘कुबेर कलश’ का खुला मुँह उन्हें निःसंकोच लूटने का आमंत्रण भी देता ही है. बस, अयोग्य जीतते हैं और ख़ामियाज़ा भुगतता है युवा #modi_rojgaar_दो
सरकार में रोज़गार देने की योग्यता नहीं है, जिस पर शर्म तो आयेगी नहीं, क्योंकि महा ढीठ लोग हैं, लेकिन एक ज़रूरी अपील #modi_rojgaar_दो को #bjpitcell ने हल्का बनाने के लिये दो भद्दे हैशटैग चलाये. यह प्रमाणित करता है कि सरकार देश के युवा का हित नहीं चाहती. हर ज़रूरी मुद्दा मखौल है!
दो दोस्तों को खुश रखकर साहब सत्ता के नशे में मदहोश रहते हैं। देश का युवा मांग रहा है नौकरी, और साहेब मन की बात में खोयें रहते हैं। #modi_rojgaar_do