युवाओं के सपनों को तार-तार करना बंद कीजिए @AmitShah जी और इनको नियुक्ति दीजिए । #SSCGD18_HMO_JOINING_DO.
देश के विभिन्न कोने से आकर नागपुर के संविधान चौक पर बैठे SSC GD 2018 के अभ्यार्थी पिछले 74 दिन से नियुक्ति के लिए आंदोलित हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया, @nitin_gadkari जी शर्म कीजिए आपकी लोकसभा में युवा आमरण अनशन पर हैं पर आपको नज़र नही आए । #SSCGD18_HMO_JOINING_DO.
2018 से संघर्षरत छात्रों को न जाने कितनी यातनाएं और देगी ये क्रूर मोदी सरकार सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने के सपनें से शुरू हुए सफर ने परीक्षा, मेडिकल टेस्ट सब पास कर लिए बस जॉइनिंग नहीं मिली अब मोदी सरकार आंदोलन के लिए तैयार रहे। #SSCGD18_HMO_JOINING_DO.
4 साल से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में वर्दी हासिल करने के लिए #SSCGD18 के अभ्यर्थी, कई माह से आमरण अनशन पर हैं।देश सेवा का गजब का जज्बा है। इनके दूसरे साथ ट्रेनिंग खत्म कर पोस्टिंग ले चुके हैं।यें अभ्यर्थी सड़क पर बैठे हैं।@PMOIndia को इनकी बात सुननी चाहिए।#SSCGD18_HMO_JOINING_DO.
#SSCGD18_HMO_JOINING_DO अभ्यर्थियों की ये मुहिम अब आंदोलन बन चुकी है।#CAPF का नियुक्ति पत्र लेने के लिए मेडिकल फिट अभ्यर्थी आमरण अनशन कर रहे हैं। 47 डिग्री तापमान में खुले आसमान तले भूखे पेट बैठे हैं।अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं।@PMOIndia @narendramodi जी, वर्दी दे सकते हैं।.
भारतीय सेना हमारा गौरव और हमारा मान है, ये जो युवा आज देश भर के कोने कोने से SSC GD 2018 की नियुक्तियों की मांग कर रहे हैं, सभी इस गौरव को अपनी छाती पर महसूस करना चाहते हैं, सरकार इनके हौंसलों को तोड़ने का काम कर रही है, नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। #SSCGD18_HMO_JOINING_DO.